मोजाम्बिक गणराज्य के राष्ट्रपति के सम्मान में आयोजित राजभोज के अवसर पर माननीय राष्ट्रपति का अभिभाषण
महामहिम, श्री फिलिपे न्यूसी,
मोजाम्बिक गणराज्य के राष्ट्रपति,
भारत की आपकी प्रथम राजकीय यात्रा पर आपका स्वागत करना मेरे लिए गर्व की बात है। हमारी सरकार तथा जनता की ओर से मैं आपका,मैडम इजौरा न्यूसी का तथा आपके विशिष्ट शिष्टमंडल के सदस्यों का हार्दिक स्वागत करता हूं।
यह वास्तव में संतोष की बात है कि आपकी राजकीय यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब भारत और मोजाम्बिक हमारे राजनयिक संबंधों की स्थापना के40 वर्ष मना रहे हैं। मैं इस अवसर पर आपको तथा मोजाम्बिक की जनता को आपकी स्वतंत्रता की40वीं वर्षगांठ मनाने के लिए भी बधाई देता हूं।