building-logo

भारत की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन सभा के आठवें सत्र के प्रारम्भिक सत्र में संबोधन

आज अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन सभा के आठवें सत्र में आप सब के बीच उपस्थित होकर मुझे अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। भारत को गर्व है कि मेज़बान देश और आईएसए सभा के वर्तमान अध्यक्ष के रूप में सदस्य देश एक साझा मंच पर उपस्थित हुए हैं। आईएसए मानवता की समावेशिता, सम्मान और सामूहिक समृद्धि के स्रोत के रूप में सौर ऊर्जा का प्रयोग करने की साझा आकांक्षा का प्रतीक है।

भारत की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 77 आरआर (2024 बैच) के परिवीक्षाधीन अधिकारियों से मुलाकात के अवसर पर संबोधन

प्रिय परिवीक्षाधीन अधिकारियो,

मैं आप सबको आपके प्रशिक्षण का पहला चरण पूरा करने पर बधाई देती हूँ। कड़ी प्रतिस्पर्धी परीक्षा के बाद देश की प्रतिष्ठित पुलिस सेवा में चयनित होने के लिए आप अत्यंत प्रशंसा के पात्र हैं।

मुझे यह जानकर प्रसन्नता हुई कि आपकी दीक्षांत परेड दस दिन पहले ही आयोजित की गई थी। मुझे विश्वास है कि आपके साथ-साथ आपके गौरवान्वित माता-पिता और परिवार के सदस्य भी इस जीवंत और प्रभावशाली परेड की यादों को संजोकर रखेंगे।

भारत की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का संत टेरेसा कॉलेज के शताब्दी समारोह में संबोधन

ADDRESS BY THE HON’BLE PRESIDENT OF INDIASMT. DROUPADI MURMU ON THE OCCASION OF CENTENARY CELEBRATIONS OF ST. TERESA’S COLLEGE

इस प्रतिष्ठित कॉलेज के शताब्दी समारोह में शामिल होने के लिए यहाँ आकर मुझे अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। इस उत्कृष्ट संस्थान के लिए वास्तव में यह एक ऐतिहासिक अवसर है।

भारत की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का भारत के पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय श्री के.आर. नारायणन की अर्धप्रतिमा के अनावरण के अवसर पर संबोधन

ADDRESS BY THE HON’BLE PRESIDENT OF INDIA  SMT. DROUPADI MURMU  AT UNVEILING CEREMONY OF THE BUST OF LATE SHRI K R  NARAYANAN, FORMER PRESIDENT OF INDIA

मुझे आज भारत के पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय श्री के.आर. नारायणन को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए आप सबके साथ उपस्थित होकर प्रसन्नता हो रही है। श्री नारायणन एक प्रख्यात दूरदर्शी राजनेता, राजनयिक और विद्वान थे। आज राजभवन में स्वर्गीय श्री के.आर.

भारत की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का 65वें एनडीसी पाठ्यक्रम के सदस्यों से मुलाकात के अवसर पर संबोधन

आज आप सब से मिलकर मुझे अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। मुझे बताया गया है, और मैंने प्रतिभागियों से बात करके और उनके अनुभव से भी जाना है कि इस समूह में भारतीय थल सेना, नौसेना और वायु सेना के अधिकारी, सिविल सेवा के अधिकारी और मित्र देशों के अधिकारी भी शामिल हैं। मैं मित्र देशों के सभी अधिकारियों का हार्दिक स्वागत करती हूँ।

32 मित्र देशों के अधिकारियों सहित उच्च अधिकारियों का यह समूह आपसी और अंतरराष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

भारत की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का भारतीय सांख्यिकी सेवा, भारतीय कौशल विकास सेवा और केंद्रीय इंजीनियरिंग सेवा (सिविल, विद्युत एवं यांत्रिक) के परिवीक्षाधीन अधिकारियों द्वारा मुलाकात के अवसर पर संबोधन

भारतीय सांख्यिकी सेवा, भारतीय कौशल विकास सेवा और केंद्रीय इंजीनियरिंग सेवा के प्रिय परिवीक्षाधीन अधिकारियो,

मैं, आप सबको प्रतिष्ठित यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए हार्दिक बधाई देती हूँ। आप सभी ने जन सेवा के माध्यम से सार्थक योगदान का मार्ग चुना है। आप सबको महत्वपूर्ण भूमिक निभानी है और अपने-अपने क्षेत्रों में सकारात्मक बदलाव लाने हैं।

भारत की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का तमिलनाडु केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में संबोधन

मुझे आज तमिलनाडु केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में आप सबके बीच उपस्थित होकर बहुत प्रसन्नता हो रही है। तमिलनाडु अपनी प्राचीन सभ्यता के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। तिरुवरुर को समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के लिए भी जाना जाता है।

भारत की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का 2024 बैच के भारतीय विदेश सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों से मुलाकात के अवसर पर संबोधन

प्रिय प्रशिक्षु अधिकारियो,

राष्ट्रपति भवन में आप सबका हार्दिक स्वागत है! मैं आप सभी को भारतीय विदेश सेवा में चयनित होने पर बधाई देती हूँ। विदेश में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना सबके लिए बड़े सौभाग्य की बात होती है।

मुझे यह जानकर प्रसन्नता हुई कि इस युवा भारतीय राजनयिकों के समूह में भारत के विविध क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व है और इस समूह में विदेश सेवा में बढ़ता लैंगिक संतुलन दिख रहा है। यह सेवा क्षेत्र और देश के लिए एक शुभ संकेत है।

भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का 79वें स्वतन्त्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्र के नाम संदेश

मेरे प्यारे देशवासियो, 
नमस्कार!

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आप सभी को मैं हार्दिक बधाई देती हूं। हम सभी के लिए यह गर्व की बात है कि स्वाधीनता दिवस और गणतंत्र दिवस, सभी भारतीय उत्साह और उमंग के साथ मनाते हैं। ये दिवस हमें भारतीय होने के गौरव का विशेष स्मरण कराते हैं।

समाचार पत्रिका के लिए सदस्यता लें

सदस्यता का प्रकार
वह न्यूज़लेटर चुनें जिसकी आप सदस्यता लेना चाहते हैं।
सब्सक्राइबर का ईमेल पता