हेलसिंकी के फिनप्रो में व्यापार बैठक के दौरान भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी का अभिभाषण
महामहिमगण,
विशिष्ट अतिथिगण,
मुझे व्यापार प्रतिभागियों के इस विशिष्ट समूह को संबोधित करते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। व्यापार सौदों पर कार्य करने के अलावा,ऐसे समारोह परस्पर सम्बन्ध और बातचीत में घनिष्ठता लाने तथा अपने रिश्तों की संभावनाएं पैदा करने के तरीकों के बारे में रचनात्मक ढंग से विचार करने के महत्त्वपूर्ण मंच होते हैं।