पुर्तगाल की राजकीय यात्रा के दौरान भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का प्रेस के सामने वक्तव्य
मुझे पुर्तगाल के महामहिम राष्ट्रपति के निमंत्रण पर पुर्तगाल आकर अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। मुझे और मेरे प्रतिनिधिमंडल को दिए गए आदर-सत्कार तथा आतिथ्य के लिए मैं राष्ट्रपति रेबेलो डिसूज़ा और पुर्तगाल गणराज्य की सरकार एवं लोगों का धन्यवाद देती हूँ। मेरी यात्रा उस वर्ष हो रही है, जब हमारे राजनयिक संबंधों की स्थापना के 50 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इस अवसर पर, मुझे 2020 में हुई राष्ट्रपति रेबेलो डिसूज़ा की भारत यात्रा का ध्यान आ रहा है। उनकी यात्रा ने हमारी द्विपक्षीय साझेदारी के विस्तार की दिशा निर्धारित की।
देवियो और सज्जनो,