भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी का ‘कलर एटलस ऑफ ओरल इम्प्लांटोलॉजी’ और ‘कंजर्वेटिव डेंटीस्ट्री- बेसिक्स’ पुस्तकों की प्रथम प्रतियां प्रदान करने पर अभिभाषण
मैं विशिष्ट दंत व्यवसायिकों, शैक्षिकों और अनुसंधान विद्वानों के बीच इस भव्य सभा में आकर ‘कलर एटलस ऑफ ओरल इम्प्लांटोलॉजी’और ‘कंजर्वेटिव डेंटीस्ट्री- बेसिक्स’दो पुरस्कों की प्रथम प्रतियां पाकर सचमुच बहुत प्रसन्न हूं। सर्वप्रथम मैं इन दोनों पुस्तकों के लेखकों डॉ. प्रफुल्ल बाली,डॉ. लंका महेश, डॉ. दिलिप बाली और डॉ.