building-logo

33वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले के उद्घाटन के अवसर पर भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी का अभिभाषण


भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन के इस प्रमुख समारोह, भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले, जिसका आज 33वां संस्करण आज आरंभ हो रहा है, के उद्घाटन समारोह के सुखद अवसर पर आपके बीच उपस्थित होना मेरे लिए वास्तव में प्रसन्नता की बात है।

2. भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले की किस्म और आकार के व्यापार मेले बहुत कम हैं। भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला, अपने तीन दशक की यात्रा के दौरान राष्ट्रों को आपस में मिलाने तथा भागीदार देशों के बीच अंतरराष्ट्रीय व्यापार सम्बन्धों को और सुदृढ़ बनाने का एक सफल मंच बन गया है।

भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र प्रशिक्षण विद्यालय के दीक्षांत समारोह के अवसर पर भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी का अभिभाषण

Speech by the President of India, Shri Pranab Mukherjee on the Occasion of Graduation Function of BARC Training Schoolमुझे आज की दोपहर भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र में आपके बीच उपस्थित होकर बहुत सम्मान का अनुभव हो रहा है। यह संस्थान परमाणु डोमेन में हमारे राष्ट्रीय अनुसंधान प्रयासों का केंद्र है। वास्तव में भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र विश्व परमाणु नक्शे पर परमाणु अनुसंधान म

सुश्री शिप्रा दास द्वारा ‘द लाइट विदिन’ पुस्तक प्रस्तुत किए जाने के अवसर पर भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी का अभिभाषण

मेरे लिए इस शाम आपके बीच उपस्थित होना वास्तव में खुशी की बात है, जब सुश्री शिप्रा दास द्वारा प्रकाशित इस अनूठे प्रकाशन ‘द लाइट विदिन’ का विमोचन दो दृष्टिबाधित लोगों द्वारा किया गया है और मुझे इसकी प्रथम प्रति प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।

कॉयर बोर्ड के हीरक जयंती समारोहों के उद्घाटन के अवसर पर भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी का अभिभाषण

1. राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दुर्गापुर के, जो पूर्वी भारत में तकनीकी शिक्षा का एक महत्त्वपूर्ण केन्द्र है, नौवें दीक्षांत समारोह में आपको संबोधित करना मेरे लिए सम्मान की बात है।

2. राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान की स्थापना गवर्नर बोर्ड के प्रथम अध्यक्ष के तौर पर, प्रख्यात डॉ. बी.सी. राय द्वारा वर्ष 1960 में क्षेत्रीय इंजीनियरी कॉलेज के रूप में की गई थी। उनकी दूरदृष्टि तथा भारत सरकार और पश्चिम बंगाल सरकार के सहयोग से इस कॉलेज ने राष्ट्रीय महत्त्व का संस्थान बनने की प्रतिष्ठा अर्जित की है।

देवियो और सज्जनो,

कॉयर बोर्ड के हीरक जयंती समारोहों के उद्घाटन के अवसर पर भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी का अभिभाषण

Speech by the President of India, Shri Pranab Mukherjee on the Occasion of Inauguration of the Diamond Jubilee Celebration of the COIR Board मुझे इस शुभ अवसर पर आपके बीच उपस्थित होकर वास्तव में खुशी हो रही है, जब कॉयर बोर्ड अपने अस्तित्व के 60 वर्ष मना रहा है। प्रारंभ में ही मैं, आप सभी को बधाई और शुभकामनाएं देना चाहूंगा।

समाचार पत्रिका के लिए सदस्यता लें

सदस्यता का प्रकार
वह न्यूज़लेटर चुनें जिसकी आप सदस्यता लेना चाहते हैं।
सब्सक्राइबर का ईमेल पता