भारत की राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का Uttarakhand State Foundation Day समारोह में सम्बोधन
मैं आज राज्य स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर उत्तराखंड के सभी निवासियों को बहुत-बहुत बधाई देती हूं।
भारत की राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय के 11वें दीक्षांत समारोह में सम्बोधन (HINDI)
देवभूमि उत्तराखंड के शिक्षा केंद्र हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय में आकर मुझे अपार हर्ष की अनुभूति हो रही है। यह दिलचस्प तथ्य है कि इस विश्वविद्यालय की स्थापना में जन-आंदोलन की प्रमुख भूमिका थी। सत्तर के दशक में शिक्षा के लिए आंदोलन करना यहां की विकसित जनचेतना का प्रतीक है।
ADDRESS BY THE HON’BLE PRESIDENT OF INDIA, SMT DROUPADI MURMU AT THE VALEDICTORY CEREMONY OF WORLD FOOD INDIA 2023
I am delighted to be among you for the valedictory session of World Food India (WFI). I offer my greetings to all the delegates and participants from all corners of India and also abroad.
भारत की राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का गृह मंत्रालय के जनजातीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत राष्ट्रपति भवन में आए युवाओं को सम्बोधन (HINDI)
छत्तीसगढ़ के बीजापुर, सुकमा, बस्तर, दांतेवाड़ा, कांकेर, नारायणपुर और राजनंदगांव तथा मध्य प्रदेश के बालाघाट से आए मेरे प्यारे युवा साथियों, आप सबका राष्ट्रपति भवन में हार्दिक स्वागत है। आज आपसे मिलकर मुझे अपने गाँव की याद आ गयी। यहां उपस्थित बेटियों में मैं आपने आप को देख पा रही हूं। आपके चेहरे की चमक देख कर मुझे लग रहा है कि आप लोग बहुत कुछ देखने और सीखने के लिए उत्सुक हैं।
भारत की राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का Art Exhibition ‘Silent Conversation: From Margins to the Centre’ के उद्घाटन के अवसर पर सम्बोधन (HINDI)
Project Tiger के 50 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित इस Exhibition में शामिल होकर मुझे हार्दिक प्रसन्नता हो रही है। देश के दूर- सुदूर हिस्सों से आए अपने जनजातीय भाइयों-बहनों को यहां देखकर मुझे हर्ष हो रहा है।
यह प्रसन्नता की बात है कि इस आयोजन द्वारा Tiger Reserves के आस-पास रहने वाले लोगों तथा वनों और वन्य-जीवों के बीच के सम्बन्धों को कलाकृतियों के माध्यम से दर्शाया जा रहा है। इस पहल के लिए मैं National Tiger Conservation Authority और Sankala Foundation की सराहना करती हूं।
भारत की राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का Ladakh Foundation Day Function में संबोधन (Hindi)
आप सब को Ladakh Foundation Day की मैं बहुत-बहुत बधाई देती हूं। आज के दिन यानी 31 अक्तूबर को वर्ष 2019 में पारित किए गए अधिनियम के द्वारा लद्दाख की एक Union Territory के रूप में अलग पहचान बनी। मुझे इस बात की बहुत प्रसन्नता है कि राष्ट्रपति के रूप में लद्दाख की मेरी पहली यात्रा Ladakh Foundation Day के दिन शुरू हो रही है।