भारत की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का न्यूज़ीलैंड के गवर्नर-जनरल द्वारा आयोजित भोज में संबोधन।
मुझे और मेरे प्रतिनिधिमंडल का, महामहिम गवर्नर जनरल डेम सिंडी किरो द्वारा व्यक्तिगत तौर पर दिए गए ध्यान और गर्मजोशी भरे स्वागत से मैं अभिभूत हूं। मुझे वास्तव में आपके खूबसूरत देश में आकर बहुत प्रसन्नता हुई है। मैं, न्यूजीलैंड के मित्रवत लोगों के लिए भारत के 1.4 अरब से अधिक लोगों की ओर से हार्दिक स्नेह और शुभकामनाएं व्यक्त करती हूं।