भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का सैन्य अभियंता सेवाओं के प्रोबेशनर्स द्वारा भेंट के अवसर पर संबोधन
सैन्य अभियंता सेवाओं के प्रिय प्रोबेशनर्स,
मैं, आप सभी को इन प्रतिष्ठित सेवाओं में आपके चयन के लिए बधाई देती हूं, इसमें आपको हमारे सशस्त्र बलों की सेवा करने का अवसर प्राप्त होगा। मुझे बताया गया है कि आज यहां मौजूद अधिकारियों में एमईएस के भारतीय रक्षा सेवा के इंजीनियर्स, आर्किटेक्ट कैडर और सर्वेयर कैडर के अधिकारी हैं।
आप ऐसे समय में सेवाओं में शामिल हुए हैं जब भारत ने अभी-अभी अमृत काल में प्रवेश किया है और G20 की अध्यक्षता भी ग्रहण की है। यह वह समय है जब दुनिया नए नवाचारों और समाधानों के लिए भारत की ओर देख रही है।