भारत की राष्ट्रपति ने महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन/शिलान्यास किया

राष्ट्रपति भवन : 01.07.2025

भारत की राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने आज 1 जुलाई, 2025 को गोरखपुर, उत्तर प्रदेश में महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने सभागार, अकादमिक ब्लॉक और पंचकर्म केंद्र का उद्घाटन किया और एक नए बालिका छात्रावास की आधारशिला भी रखी।

इस अवसर पर बोलते हुए, राष्ट्रपति ने अपने मेडिकल कॉलेज और आयुर्वेद कॉलेज और अस्पतालों के माध्यम से एलोपैथी और आयुर्वेद की शिक्षा प्रदान करके और इलाज की व्यवस्था करके चिकित्सा प्रणालियों की व्यापकता को महत्व देने के लिए महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय की सराहना की। उन्हें यह जानकर प्रसन्नता हुई कि श्री गोरखनाथ चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल और अनुसंधान केंद्र एक नया 1800 बिस्तरों वाला अस्पताल स्थापित कर रहा है।

राष्ट्रपति ने कहा कि परोपकार और जन-कल्याण के लक्ष्य के साथ कार्य करने वाले निजी उच्च शिक्षण संस्थानों की राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। उन्होंने कहा कि महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर और आसपास के क्षेत्रों में उच्च शिक्षा में योगदान देने वाला प्रथम निजी विश्वविद्यालय है। अपनी स्थापना के बाद केवल चार वर्षों में इस विश्वविद्यालय ने अपनी विकास गाथा में महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं और यह विश्वविद्यालय पूर्वी उत्तर प्रदेश में उच्च शिक्षा और रोजगारोन्मुखी शिक्षा का एक प्रमुख केंद्र बना है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस विश्वविद्यालय के विद्यार्थी व्यावसायिक शिक्षा के आधार पर उत्कृष्टता हासिल करेंगे और अपने आचरण में आध्यात्मिकता और देशभक्ति के आदर्शों को भी शामिल करेंगे।

राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें विश्वविद्यालय के लिए विभिन्न सुविधाओं का उद्घाटन करते हुए प्रसन्नता हो रही है। उन्हें नए बालिका छात्रावास भवन की आधारशिला रखते हुए और अधिक खुशी हो रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षा सशक्तीकरण का सबसे प्रभावी माध्यम होता है। लड़कियों के लिए सुरक्षित आवास नहीं होने से उनकी उच्च शिक्षा में बाधा तो आती ही है उनकी शिक्षा रुक भी जाती है। उन्होंने इस विश्वविद्यालय द्वारा नए बालिका छात्रावास की स्थापना के निर्णय को महिलाओं की उच्च शिक्षा की दिशा में उठाया गया एक बहुत ही महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने महिला सशक्तिकरण के लिए की गई इस आवश्यक पहल के लिए विश्वविद्यालय की सराहना की।

राष्ट्रपति ने कहा कि जब उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र के लोग स्वस्थ रहेंगे और शिक्षित बनेंगे तो पूरे उत्तर प्रदेश की तेजी से समावेशी प्रगति होगी। जब देश की सबसे बड़ी जनसंख्या वाला राज्य तेजी से विकास पथ पर बढ़ेगा, तो पूरा भारत प्रगति के नए प्रतिमान स्थापित कर पाएगा।

समाचार पत्रिका के लिए सदस्यता लें

सदस्यता का प्रकार
वह न्यूज़लेटर चुनें जिसकी आप सदस्यता लेना चाहते हैं।
सब्सक्राइबर का ईमेल पता