राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के कार्यकाल के तीन वर्ष पूरे हुए

राष्ट्रपति भवन में विभिन्न कार्यक्रमों का शुभारंभ किया

राष्ट्रपति संपदा को दिव्यांगजनों के लिए सुलभ बनाया गया

अब राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट 22 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है

राष्ट्रपति भवन : 25.07.2025

भारत की राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु के कार्यकाल के आज 25 जुलाई, 2025 को तीन वर्ष पूरे हुए।

अपने कार्यकाल का तीसरा वर्ष पूरा करने के अवसर पर, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु राष्ट्रपति भवन और राष्ट्रपति संपदा में आरंभ किए गए निम्नलिखित विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल हुईं:

 राष्ट्रपति भवन को दिव्यांगजनों के लिए सुलभ बनाने की घोषणा। पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय शारीरिक दिव्यांगजन संस्थान की 50-सूत्रीय सिफारिशों को लागू करते हुए राष्ट्रपति भवन, अमृत उद्यान और राष्ट्रपति भवन संग्रहालय को दिव्यांगजनों के लिए सुलभ बनाया गया हैं।

 राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट का 22 भारतीय भाषाओं में लोकार्पण। राष्ट्रपति भवन की आधिकारिक वेबसाइट - https://www.rashtrapatibhavan.gov.in/ और https://www.presidentofindia.gov.in/ - अब 22 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध हैं।

 राष्ट्रपति भवन में आगंतुकों और निवासियों के लिए विभिन्न सुविधा केंद्रों का उद्घाटन किया गया, जैसे राष्ट्रपति भवन में आगंतुक सुविधा केंद्र, हैदराबाद स्थित राष्ट्रपति निलयम में निलयम निकुंज, मशोबरा स्थित राष्ट्रपति निवास में कैफेटेरिया, स्मारिका शॉप और स्वागत कक्ष तथा राष्ट्रपति संपदा में एक नवीकृत जिम (व्यायामशाला) का उद्घाटन किया गया।

 250 से अधिक वस्तुओं की नीलामी के लिए ई-उपहार के दूसरे संस्करण का शुभारंभ किया गया। इस नीलामी से प्राप्त होने वाली समस्त धनराशि को बच्चों के कल्याण से जुड़े कार्यों के लिए दान किया जाएगा। विवरण - https://upahaar.rashtrapatibhavan.gov.in/ पर उपलब्ध है।

 ई-बुक का विमोचन - राष्ट्रपति के कार्यकाल के विगत एक वर्ष की झलकियों का संकलन (लिंक https://rb.nic.in/ebook25.htm)। मार्च 2027 तक राष्ट्रपति भवन को ‘नेट ज़ीरो’ बनाने की पहलों का शुभारंभ किया गया।

विभिन्न कार्यक्रमों के शुभारंभ के अवसर पर अपने संक्षिप्त संबोधन में, राष्ट्रपति ने कहा कि यह संतोष की बात है कि पिछले तीन वर्षों में ऐसे अनेक निर्णय लिए गए और कार्य किए गए जिनसे नागरिकों का राष्ट्रपति भवन के साथ जुड़ाव बढ़ा है। हमारा सदा यह प्रयास रहा है कि समाज के सभी वर्गों, विशेषकर वंचित और पिछड़े वर्गों को देश की विकास यात्रा से पूरी तरह से जोड़ा जाए। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की कि राष्ट्रपति भवन दिव्यांगजनों के लिए अधिक सुलभ हो गया है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि भविष्य में भी अनेक नई पहल चलाई जाएँगी।

समाचार पत्रिका के लिए सदस्यता लें

सदस्यता का प्रकार
वह न्यूज़लेटर चुनें जिसकी आप सदस्यता लेना चाहते हैं।
सब्सक्राइबर का ईमेल पता